मध्यप्रदेश

सिहोरा जिला के लिए सिहोरा वासी दिनभर दहाड़े भाजपा के वादों पर दिग्गज नेताओं को जमकर घेरा विधायक बरकडे ने देर शाम लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों को मिलाया कलेक्टर से

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सिहोरा जिला के लिए सिहोरा वासी दिनभर दहाड़े भाजपा के वादों पर दिग्गज नेताओं को जमकर घेरा विधायक बरकडे ने देर शाम लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों को मिलाया कलेक्टर से

कलयुग की कलम सिहोरा -सिहोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने शुक्रवार को बस स्टेंड सिहोरा में जबरदस्त प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कारियों ने उमा भारती,स्मृति ईरानी,प्रह्लाद पटेल,शिवराज सिंह चौहान जैसे दिग्गज नेताओं पर झूठी घोषणा कर वोट लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन नेताओ ने सिहोरा वासियों के साथ विश्वासघात किया है।समिति ने दोहराया कि सिहोरा जिला बनने तक वे पीछे हटने वाले नही है।

पोस्टर से भरा रहा पंडाल 

समिति द्वारा बस स्टेंड में बनाया गया धरना स्थल बड़े भाजपा के दिग्गज नेताओं के द्वारा की गई घोषणा के वक्तव्य,उसकी तिथि और फोटो से भरा हुआ था।नेताओं की घोषणा के बाद उनकी फोटो के नीचे क्रमशः पूंछा गया था कि स्मृति ईरानी कौन है, उमा भारती कौन है,प्रह्लाद पटेल कौन है,शिवराज सिंह कौन है? इन पोस्टरों ने सिहोरा वासियों का ध्यान जहां अपनी ओर खींचा वही सच्चाई का दर्पण भी बना रहा।

विधायक के नेतृत्व में मिले कलेक्टर से 

धरना प्रदर्शन के दौरान सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े ने समिति के सदस्यों से संपर्क किया और शाम को कलेक्टर के साथ मीटिंग का प्रस्ताव दिया।सिहोरा में नायब तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपने के बाद समिति का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक के नेतृत्व में जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना से मिला।समिति ने कलेक्टर से सिहोरा जिला बनने के समस्त दावों को आंकड़ों सहित प्रस्तुत कर मांग की कि वे सरकार को सिहोरा जिला का प्रस्ताव प्रस्तुत करें।कलेक्टर ने विधायक की मध्यस्थता में हुई चर्चा में आश्वस्त किया कि ज्ञापन पत्र के प्रत्येक बिंदु का परीक्षण कर उपयुक्त कार्यवाही की जावेगी।शुकवार को हुए प्रदर्शन में समिति के अनिल जैन,विकास दुबेनीतेश खरया,कृष्ण कुमार कुररिया,संजय पाठक,मानस तिवारी,गुलाब मरकाम,रामजी शुक्ला,जितेंद्र श्रीवास,राकेश मणि त्रिपाठी,संतोष वर्मा,रामजी शुक्ला,सुशील जैन शुक्ला,नंदू परोहा,रमा चौरसिया,आलोक पांडे,अमित चौरसिया,रविदीप सिंह,शरद सेठ,नत्थू पटेल,निसार अहमद,अनिल खंपरिया सहित सैकड़ों सिहोरा वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button