समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन 31 मार्च तक किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे भी पंजीयन कर सकेंगे।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये पंजीयन 31 मार्च तक किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे भी पंजीयन कर सकेंगे।
कलयुग की कलम कटनी-मध्य प्रदेश शासन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन और उपार्जन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है, जिसके अनुसार 20 जनवरी 2025 से पंजीयन प्रारंभ हो चुका है जो आगामी 31 मार्च 2025 तक किया जायेगा, जिसमें निर्धारित अवधि में किसान अपना पंजीयन कर सकते है।
इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसान स्वयं के मोबाइल से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। इसके अलावा पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र और एमपी.किसान एप के माध्यम से पंजीयन कराया जा सकता है।
्इसी प्रकार पंजीयन की सशुल्क व्यवस्था के अनुसार एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता है। गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया के पूर्व बैंक खाता आधार से लिंक कराएं, आधार डेटाबेस में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराया जाये, पंजीयन में सही आधार नंबर की प्रविष्टि कराना आवश्यक है। पंजीयन गिरदावरी डेटाबेस के आधार पर किया जाएगा, इसके लिए गिरदावरी में किसान की फसल, रकबे एवं फसल की किस्म की प्रविष्टियां सही-सही कराई जाये। उन्होंने जिले के सभी किसानों से गेहूं उपार्जन से संबंधित अपना पंजीयन शीघ्र कराए जाने की अपील की है।




