मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में लगाए गए 392 शिविर शिविरों में प्राप्त हुए 33 हजार 378 आवेदन, 29 हजार 585 आवेदनों का हुआ निराकरण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत भटगवां, भूला व धरवारा में आज शिविर आयोजित
कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में लगाए गए 392 शिविर शिविरों में प्राप्त हुए 33 हजार 378 आवेदन, 29 हजार 585 आवेदनों का हुआ निराकरण जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत भटगवां, भूला व धरवारा में आज शिविर आयोजित
कलयुग की कलम कटनी-जिले में 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री दिलीप कुुमार यादव के निर्देश पर इस अभियान के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के वार्डों में शिविर आयोजित किये जा रहे हैैं। इस अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 17 जनवरी की प्रातः तक जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 392 शिविर आयोजित किये जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों और नगरीय क्षेत्रों में कुल 497 शिविर आयोजित किये जाने हैं।
जिले में बीते 11 दिसंबर से आयोजित जनकल्याण शिविरों में शुक्रवार 17 जनवरी की प्रातः तक कुल 33 हजार 378 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से 33 हजार 119 आवेदन शिविर में प्राप्त तथा 259 ओवदन ऑनलाईन प्राप्त हुए है। शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों में से 29 हजार 585 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है, शेष आवेदनों का निराकरण प्रक्रियाधीन है।
जनकल्याण शिविरों में केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ पाने से शेष रह गये पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। ऐसे हितग्राहियों को 26 जनवरी की ग्राम सभा में हितलाभों का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में 45 हितग्राही मूलक योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को जोड़ा जा रहा है तथा आमजनों से जुड़ी 63 शासकीय सेवाओं से संबंधित आवेदकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
शनिवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर शनिवार 18 जनवरी को जिले की 4 जनपद पंचायतों के 9 ग्राम पंचायतों जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत भजिया व पनसोखर, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत पड़वार व सलैयाप्यासी में शिविर आयोजित किये जाएगें। इसी प्रकार जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत भटगवां, भूला व धरवारा में भी शिविर आयोजित किये जाएगें। वहीं 18 जनवरी को ही जनपद जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत सिनगौडी एवं गोहावल में भी शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।




