Blog

राजगढ़ से मामले की जांच करके लौट रहीं जबलपुर क्राइम ब्रांच टीम की कार का भीषण एक्सीडेंट, एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

जबलपुर- मध्य प्रदेश के राजगढ़ से वापस लौट रही जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम की कार गुरुवार को सड़क हादसे का शिकार हो गई। जिले के अंतर्गत आने वाले थाना देवरी के ग्राम गोरखपुर के पास ये सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि गोरखपुर क्षेत्र में 15 लाख की चोरी की वारदात के मामले में जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम जांच करने पहुंची थी। जांच पड़ताल के बाद टीम वापस जबलपुर लौट रही थी। इसी दौरान ग्राम गोरखपुर के पास अचानक कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क पर पलटकर हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इस मामले की जांच करके लौट रही थी टीम

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के राजेश सिंह एवं धनंजय सिंह गोरखपुर के शादी समारोह में हुई 15 लाख की चोरी के मामले में जांच करने के लिए राजगढ़ पहुंचे थे। यहां से लौटते समय देवरी के पास उनकी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button