Blog

ढीमरखेड़ा विकासखंड की घुघरी पंचायत में नल जल योजना पड़ी ठप्प, पेयजल के लिए तरस रहे ग्रामीण, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार हर घर नल का जल योजना पंचायतों में लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं, लेकिन नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत घुघरी में जिमेदारों की बेपरवाही के चलते लोगों को नल-जल योजना की टोंटी से एक बूंद पानी नसीब नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते ग्रमीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बीते एक महीने से ग्रामीण की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। नदी सूखने और जल स्तर कम होने से हैंडपंप भी दम तोड़ने लगे हैं।

गांव के लखन नामदेव, विनोद बर्मन, श्याम सिंह ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में 25 मार्च से अब तक यानि एक महीने से ज्यादा का समय बीत गया लोगों को नलों का पानी नहीं मिल रहा है। लोगों के घरों में लगे नल से जल नहीं टपक रहा है। भीषण गर्मी में लोगों को पीने का पानी नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत किया, लेकिन जिमेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। गर्मी में दूर से पानी लाने ग्रामीण मजबूर हैं।घ् ारों में लगे नलों की टोंटियां सूख गई है।

टंकी बनाई, कनेक्शन दिए लेकिन बोर हो गया बंद

जगत सिंह ठाकुर, मोहमद शकील सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव नल जल योजना के तहत ग्रामीणों के घरों में पानी पहुंचे, इसके लिए कनेक्शन किये गए हैं। गांव में पानी की टंकी का निर्माण भी कराया गया है। जिस बोर से टंकी में पानी भरकर ग्रामीणों के घर तक पहुंचाया जाता था वह बोर बंद पड़ा है। टंकी में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे ग्रामीणों के घरों की पानी सप्लाई भी बंद है। जिस बोर से सीधे नलों में पानी की सप्लाई होती थी वह बोर भी बंद हो गया है। अब लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच पा रहा है।

नदी सूखी, हैंडपंप के सहारे ग्रामीण

गांव में लगे हैंडपंपों और निजी नलकूपों से पानी लाने ग्रामीण मजबूर हैं। गांव से सटकर बेलकुण्ड नदी निकली है। नदी का पानी भी सूख गया है। पानी का स्तर नीचे होने से हैंडपंपों से पानी कम निकल रहा है। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या और अधिक बढ़ गई है। एक महीने से अधिक का समय बीत गया है और ग्रामीणों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं बनाई गई। ग्रामीणों को हो रही पानी की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत के जिमेदार गंभीर है न तो पीएचई विभाग के अधिकारी। गर्मी के इस मौसम में पानी के न मिलने से गांव के लोग दिक्कत में है। ग्रामीणों ने बताया कि निजी नलकूपों से पानी लाने में भी लोंगों में बहस और लड़ाई होती है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को नल जल योजना बंद होने की लिखित शिकायत किया है। इसके अलावा उन्होंने गांव में अन्य दूसरा बोर कराने की मांग किया है। ताकि गांव में पानी की सप्लाई हो सके और लोगों के घरों तक पानी पहुंचे।

Related Articles

Back to top button