उमरियापान कुदवारी स्थित दीपू टेंट हाउस की गोदाम में भड़की आग, लाखों का नुकसान कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व पुलिस की सक्रियता से आग पर काबू पाया जा सका।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान कुदवारी स्थित दीपू टेंट हाउस की गोदाम में भड़की आग, लाखों का नुकसान कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों व पुलिस की सक्रियता से आग पर काबू पाया जा सका।
कलयुग की कलम उमरिया पान -ग्राम कुदवारी में सोमवार शाम को दीपू टेंट हाउस की गोदाम में अचानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे रजाई, गद्दे, कूलर, पंखे, इलेक्ट्रिक लाइट, साउंड सिस्टम सहित लाखों की सामग्री जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार शाम लगभग 5 बजे गोदाम से धुआं उठते ग्रामीणों ने देखा। तुरंत टेंट व्यवसायी को सूचना दी गई और आसपास मौजूद लोगों ने बोर चालू कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सक्रियता से आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना मिलते ही उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। साथ ही कटनी नगर निगम की फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। किंतु आग बुझ जाने के बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी देखी गई।
गौरतलब है कि ढीमरखेड़ा तहसील अंतर्गत उमरियापान क्षेत्र में लंबे समय से फायर ब्रिगेड की आवश्यकता महसूस की जा रही है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नागरिक कई बार प्रशासन से फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन आज तक इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो सकी। कटनी से फायर ब्रिगेड आने में लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। इस बीच आगजनी की घटनाओं में लोगों की मेहनत की कमाई पलभर में खाक हो जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर फायर ब्रिगेड उपलब्ध होती तो नुकसान कम हो सकता था। इस घटना ने एक बार फिर फायर ब्रिगेड की स्थानीय व्यवस्था की आवश्यकता को उजागर किया है। प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द ढीमरखेड़ा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध कराए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से जन-धन की हानि को रोका जा सके।




