प्रशासन

इंदौर में चाय-नाश्ते की दुकान मे गैस टंकी के रिसाव से लगी भीषण आग, युवक झुलसा, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

इंदौर – बड़ा गणपति चौराहे की नाश्ता दुकान में सोमवार दोपहर आग लगने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आग की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जल गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वही आग लगने से दो दुकान और दुकान के बाहर खड़ी दो मोटर साइकिल जलकर खाक हो गई है। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना बड़ा गणपति स्थित मौसा जलेबी की नाश्ता दुकान में हुई है। दुकान का कर्मचारी गैस टंकी में लगी गैस की नली बदल रहा था। तभी अचानक आग लगी गई। गैस के कारण आग की लपटें ऊंची उठने लगी। जिसके कारण आग ने पास की दुकान और बाहर खड़ी मोटर साइकिल को चपटे में ले लिया । आग लगने से पास की फुल दुकान में काम कर रहा मोहसिन झुलस गया । आग की ऊंची लपटें उठती देख, आस पास के लोग दौड़कर आए और दुकान से गैस की टंकी को बाहर निकाल लिया। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो जाती।
इधर घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में बमुश्किल आग पर काबू किया। फायर ब्रिगेड की टीम के अधिकारी का कहना है कि प्राथमिक रूप से आग लगने की वजह गैस की नली बदलना बताई जा रही है, लेकिन इस घटना की स्पष्ट जानकारी जांच के बाद ही सामने आयेगी। थाना प्रभारी ने लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया, आग की चपेट में आने से मोहसिन (35) नामक युवक को गंभीर हालात में अस्पताल भेजा गया है। उसका एमवाय में इलाज जारी है। युवक पास ही में फुल की दुकान लगाता है। जानकारी मिली है आग लगने के कारण दुकान का शैड जलकर उसके सिर पर गिर गया था।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button