प्रशासनमध्यप्रदेश

निर्धारित समय पर प्रकरण का निराकरण नही करने पर कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड के तत्कालीन सीईओ पर लगा जुर्माना

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा विवाह सहायता योजना के तहत लाभ प्रदान करने का आवेदन समय-सीमा मे निराकृत नहीं करने पर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने 500 रूपये का जुर्माना लगाया है।

यह है प्रकरण

आवेदिका उषा गर्ग निवासी ग्राम ईमलिया जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा ने विवाह सहायता योजना का लाभ पाने हेतु 15 फरवरी 2022 को लोक सेवा केन्द्र में आवेदन पंजीकृत किया था। नियमों के तहत 10 मार्च 2022 तक इसका निराकरण किया जाना था। लेकिन इनके आवेदन की हार्ड कापी प्राप्त नहीं होने के आधार पर आवेदन निरस्त कर दिया गया। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिना पर्याप्त तथा युक्तियुक्त कारण से सेवा प्रदाय करने मे असफल रहने पर तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय पर एक मुश्त राशि 500 रूपये की शास्ति अधिरोपित की है।

Related Articles

Back to top button