मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक-दो नहीं बल्की 7 दुकानों में भीषण आग का तांडव देखने को मिला। बुधवार सुबह करीब 4 बजे आग की लपटें देख आस-पास के लोग चौंक गए। दमकल की टीम ने कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा वाहन स्वाहा हो गए।
9 टैंकर से ज्यादा पानी से बुझी आग
हैरान करने वाला ये पूरा मामला इंदौर के निपानिया के तुलसी नगर इलाके का बताया जा रहा है। फायर बिग्रेड के एसआई सुशील दूबे के घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, तुलसी नगर इलाके में बुधवार सुबह करीब 4 बजे 7 दुकानों में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की टीम ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें 9 टैंकर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया गया।
लाखों का नुकसान
आग की चपेट में आकर 2 हार्डवेअर, 1 मिठाई, एक पूजन सामग्री, एक ऑटो गैरेज, 1 एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और 1 पिज्जा पाइंट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इसके साथ ही ऑटो गैरेज में मौजूद 15 बाइख जलकर स्वाहा हो गई। वहीं आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।