Blog

एमपी में नई सरकार बनने के पहले ही दबंगों के अतिक्रमण पर जब चला प्रशासन का बुलडोजर, देखें VIDEO

Kali Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi

भोपाल/नीमच- मध्यप्रदेश में नई सरकार किस तरह से काम करेगी, ये इसका उदाहरण मात्र है। सरकार की शपथ के एक दिन पहले ही दबंगों के अतिक्रमण पर JCB चलना शुरू हो गई है। जिन लोगों के यहां JCB चली है, उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही अपनी दबंगई दिखाते हुए अतिक्रमण हटाने आए लोगों से लड़ाई कर भगा दिया था। इसके बाद नगर पालिका के अधिकारी अपना मुंह छोटा कर आ गए थे। इसके बाद मंगलवार को नगर पालिका के लोक निर्माण विभाग का अमला पहुंचा व जिनका अतिक्रमण था, उनको JCB से तोड़ दिया।

देखें VIDEO-

Related Articles

Back to top button