Blogमध्यप्रदेश

एमपी में पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त खाते में डलवाने के एवज में रोजगार सहायक 2 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है जहां लोकायुक्त की टीम ने एक रिश्वतखोर रोजगार सहायक को एक महिला फरियादी की शिकायत पर रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

लोकायुक्त की टीम ने सागर जिले की बंडा जनपद की जमुनिया ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक मुन्नालाल सौंर को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने गांव की ही रहने वाली शकुनबाई से से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीसरी किश्त डलवाने व जियो टैगिंग कराने के एवज में रूपयों की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त कार्यालय में की थी।

लोकायुक्त ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर फरियादी महिला शकुनबाई को रिश्वत के रूपए लेकर रिश्वतखोर रोजगार सहायक मुन्नालाल के पास भेजा। रिश्वत के रूपए देने के लिए रोजगार सहायक ने महिला को अपने घर पर बुलाया था और जैसे ही महिला ने रिश्वत के रूपए दिए तो लोकायुक्त की टीम ने छापा मारते हुए रिश्वतखोर रोजगार सहायक को उसके ही घर से रंगेहाथों पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button