Blogमध्यप्रदेश

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे शुरू, पात्र परिवार 31 मार्च तक जुड़वा सकते हैं नाम

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय एनआईसी द्वारा आवास प्लस 2.0 नाम से मोबाइल एप डेवलव किया है। इस एप की लिंक आवास सॉफ्ट पोर्टल (https://pmayg.nic.in/infoapp.html) पर भी उपलब्‍ध है। सर्वे 31 मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा और पात्र परिवार 31 मार्च तक सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं और हितग्राही स्वयं के मोबाईल से भी आवेदन कर सकते हैं।

31 मार्च 2025 तक जुड़ेंगे नाम

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के दूसरे चरण का सर्वे ग्राम पंचायत में सर्वेयर सचिव/रोजगार सहायक के द्वारा किया जाएगा। सर्वे के दौरान पात्र परिवारों के नाम पीएम आवास योजना की सूची में जोड़े जाएंगे। 31 मार्च इसकी आखिरी तारीख है। बता दें कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) प्रारंभ की है। योजना में सभी पात्र बेघर परिवारों, कच्‍चे और जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को बुनियादी सुविधा युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button