प्रशासनमध्यप्रदेश

चुनाव हुआ खत्म कल से आदर्श आचार संहिता भी हो जाएंगी खत्म, अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी और न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं। ऐसे में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का पर्व पूर्ण हो गया है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश में लगी आचार संहिता भी 82 दिनों के बाद 6 जून यानी कल हटा दी जाएगी। सभी शासकीय प्रतिबंध हट जाएंगे। अब बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा कल से सीएम हेल्पलाइन, महापौर हेल्पलाइन और जन सुनवाई शुरू कर दी जाएगी।

गुरुवार से आदर्श आचार संहिता खत्म होने जा रही है। अब शहर में 144 धारा नहीं रहेगी और न सामाजिक कार्यक्रम में बैंड-बाजा के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। कल से कर्मचारियों के अवकाश पर रोक भी हटा दी जाएगी। साथ ही, नए राशन कार्ड बनाने का काम शुरु होगा और नई पेंशन स्कीम भी शुरू होगी। गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते 82 दिनों से प्रदेश में आचार संहिता लागू किया गया था।

Related Articles

Back to top button