7 चरणों में देश में होंगे लोकसभा चुनाव
पहला चरण – 21 राज्यों में चुनाव होंगे, 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को चुनाव परिणाम आएंगे।
दूसरा चरण – 26 अप्रैल को चुनाव होंगे, 4 जून को परिणाम आएंगे
तीसरा चरण- 7 मई – 4 जून को परिणाम
चौथा चरण- 13 मई- 4 जून को परिणाम
पांचवा चरण- 20 मई, 4 जून को परिणाम आएंगे।
छठवां चरण- 25 मई, 4 जून को परिणाम
सातवां चरण- 1 जून – 4 जून
राजीव कुमार चीफ इलेक्श कमीशन की प्रेस कॉन्फ्रेस LIVE
– देशभर के मतदाताओं का अभिवादन है।
– दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के कारण दुनिया के सभी देशों की नजर भारत के चुनावों पर होती है।
– देशभर में 97 करोड़ मतदाता हैं
– पिछले दो सालों से लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही थीं।
– 10 लाख से ज्यादा पोलिंग बूथों पर होगी वोटिंग
– डेढ़ करोड़ कर्मचारी कराएंगे वोटिंग
– 55 लाख EVM मशीन के जरिए चुनाव होंगे।
– चुनाव के लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार
– 1 करोड़ 28 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं
– सी विजिल एप में किसी भी वोटर्स को अगर कोई शिकायत करनी है तो वो सिर्फ फोटो और टैक्स्ट डालकर शिकायत कर सकेंगे, हम मोबाइल लोकेशन से पता कर लेंगे शिकायत कहां से आई है और वहां पर टीम पहुंच जाएगी।