Blogमध्यप्रदेश

संचार संकर्म समिति की बैठक में कटनी जिला और जनपद पंचायत वार हुई निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पंचायत की संचार संकर्म समिति की बैठक श्री अजय कुमार गोंटियाँ सभापति की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति के सदस्यों सर्व श्री प्रेमलाल केवट, सुश्री माला मौसी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूर्व की बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत 2021-22 से 1 अप्रैल 2024 और वर्तमान तक के जिला एवं जनपद पंचायत वार स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्वीकृत राशि, अपूर्ण कार्यों, अप्रारंभ कार्यों और पूर्ण कार्यों की जानकारी से सदन को अवगत कराया गया। अनुपस्थित अधिकारियों को लेकर सभापति श्री गोटिया ने नाराजगी जताई और अधिकारियों से एजेंडा के अनुसार संपूर्ण जानकारी लेकर बैठक में उपस्थित होने को कहा। समिति के अंतर्गत आने वाले अन्य विभागों की योजनाओं की जानकारी प्रगति और लाभांवित हितग्राहियों की समीक्षा की गई। इस दौरान समिति के मनोनीत सदस्य रंगलाल पटेल, राजेश हल्दकार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री गौरीशंकर खटीक, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनपद पंचायत के सहायक यंत्री और उपयंत्रियो की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button