प्रशासन

बिलासपुर मंडल में घुनघुटी स्टेशन पर तीसरी लाइन काम के चलते पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों को किया गया रद्द, कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में घुनघुटी स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम 20 से 25 फरवरी तक किया जाएगा। इसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं।

इन ट्रेनों को किया रद्द

भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 27 फरवरी, बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेेस 17 से 25 फरवरी, जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 22 फरवरी, सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 21 फरवरी, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 19 से 15 फरवरी, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी, रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 21 से 23 फरवरी, चिरमिरी रीवा एक्सप्रेस 22 से 24 फरवरी, कटनी चिरमिरी एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी और चिरमिरी कटनी एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 26 फरवरी, बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी, नागपुर-शहडोल 19 से 25 फरवरी, शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी, दुर्ग-अजमेर 25 फरवरी, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 26 फरवरी और लखनऊ-रायपुर गरीबरथ 19 फरवरी व रायपुर-लखनऊ गरीबरथ 20 फरवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 18 से 23 फरवरी तक कटनी, जबलपुर, कछपुरा, नैनपुर और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस नैनपुर,कछपुरा, जबलपुर कटनी होते हुए जाएगी।

Related Articles

Back to top button