कटनी जिले के पुरवार कन्या हाईस्कूल बालाजीनगर शिवनगर में नगर पालिक निगम के द्वारा 500 मीटर के लगभग नाला निर्माण का कार्य आज लगभग 30-40 दिवस से प्रारंभ है जो कि मई माह में प्रारंभ हुआ था लेकिन मुख्य ठेकेदार द्वारा खुद काम ना करते हुये अन्य पेटी ठेकेदारों को देकर लेटलतीफी की गई जिससे पुरवार कन्या स्कूल का मुख्य मार्ग कीचड़ से सन गया है और आने जाने वाली छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि अभी सिर्फ मानसून की पहली बारिश है नाला निर्माण ठेकेदार द्वारा इस कदर लापरवाही की जा रही है वह एक दिन छोड़ एक दिन काम करता है और उक्त मार्ग पर शासकीय स्कूल के अलावा प्राइवेट स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ स्कूल बसों आवागन भी बना रहता है जिससे पुरवार कन्या शाला की छात्राओं एवं प्राइवेट स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासी प्रकाश जैन, नीरज दुबे, संजय दुबे, ओ.पी.तिवारी, राजेन्द्र त्रिपाठी-शिक्षक, वेद प्रकाश दुबे, बंटी नामदेव आशीष बरसैया बालमुकुद बहरे वैश्य परिषद् के जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध बजाज, राष्ट्रीय मानवाधिकारी संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एस.आर.साहू, अनंत गुप्ता, श्याम तिवारी,एड.अरविन्द्र पाण्डेय,वैद्य सुरेन्द्र विश्वकर्मा,महेन्द्र सिंह राजपूत ने मांग की है उपरोक्त नाला निर्माण जल्द से जल्द कराया जावे जिससे जलभारव की स्थिति खत्म हो और स्कूल मार्ग में कीचड़ की स्थिति ना बनें। मानवाधिकार संगठन एवं अखिल भारतीय वैश्य महापरिषद् के पदाधिकारी एवं वार्डवासियों द्वारा आयुक्त नगर निगम एवं महापौर नगर निगम से अपील की है कि हमारी मांग पर तत्काल कार्यवाही कर क्षेत्र की जनता को कीचड़ से राहत प्रदान करने अन्यथा 01 सप्ताह के दौरान संगठनों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया जावेगा।