प्रशासनमध्यप्रदेश

पर्वों के चलते खाद्य सुरक्षा की टीम का सघन जांच अभियान जारी सिघनपुरी स्थित महक इंटरप्राइजेज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बॉटल एवं पाउच का निर्माण पाए जाने पर नोटिस जारी देश भंडार स्वीट्स से खाद्य पदार्थ के लिए गए नमूने

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पर्वों के चलते खाद्य सुरक्षा की टीम का सघन जांच अभियान जारी सिघनपुरी स्थित महक इंटरप्राइजेज पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बॉटल एवं पाउच का निर्माण पाए जाने पर नोटिस जारी देश भंडार स्वीट्स से खाद्य पदार्थ के लिए गए नमूने

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम द्वारा मंगलवार 11 मार्च को ग्राम सिघनपुरी स्थित महक इंटरप्राइजेज की औचक जांच की गई। 

जांच के दौरान उक्त प्लांट में पैक्ड ड्रिंकिंग वाटर बॉटल एवं पाउच का निर्माण, पैकिंग करना पाए जाने पर मौके पर नेचर ड्यू ब्रांड पैकेज ड्रिंकिंग वाटर बॉटल एवं पाउच के नमूने लिए गए है। मौके पर लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन पाए जाने पर अधिनियम की धारा 32 के तहत नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जा रही है।  

इसी क्रम में होली एवं रमजान पर्व के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत देश भंडार स्वीट्स से खोवा बर्फी, गुझिया, बालूशाही , रसगुल्ला नमकीन वगैरह का सैंपल लेकर जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजने की कार्यवाही की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कारवाई की जाएगी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कटनी बी के मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी सहित खाद्य सुरक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। 

Related Articles

Back to top button