प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर जबलपुर के एक्शन से नामी 65 स्कूलों के मालिक धराशायी, नहीं चली नेतागिरी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- जबलपुर जिले में शिक्षा के नाम पर चल रहे बुक-ड्रेस की फिक्सिंग के खेल का दायरा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को 20 और स्कूलों का खेल सामने आया, जो दुकानदारों के साथ सेटिंग कर लाखों का खेल कर रहे थे। प्रशासन के निर्देश पर इन पर भी मामला दर्ज किया गया। अब तक फिक्सिंग में 54 स्कूलों की पोल खुल चुकी है। उधर, कॉपी-किताबों में स्कूल और दुकानदारों के गठजोड़ की जांच के लिए नौदराब्रिज के चिल्ड्रन बुक डिपो पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन्हें दुकान में विभिन्न स्कूलों के किताबों के सेट तैयार मिले। उन पर बकायदा स्कूलों कीे रसीद लगी हुई थी। जांच में गड़बडिय़ों की परतें खुलते जा रही हैं। कॉपी-किताबों में कर चोरी किए जाने की आशंका के बाद जीएसटी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को दल ने गोरखपुर में संगम बुक डिपो और राधिका बुक डिपो में भी जांच की। इधर जिला प्रशासन ने 20 और स्कूलों पर प्रकरण दर्ज किया है। अब इनकी कुल संख्या 54 हो गई है।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button