जल गंगा संवर्धन अभियान मझगवां फाटक में चौपाल और रैली के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश श्रमदान से की गई सोख्ता गड्ढे में सफाई
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जल गंगा संवर्धन अभियान मझगवां फाटक में चौपाल और रैली के माध्यम से दिया गया जल संरक्षण का संदेश श्रमदान से की गई सोख्ता गड्ढे में सफाई
कलयुग की कलम कटनी – जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर विकासखंड कटनी के सेक्टर क्रमांक 1 मझगवां फाटक में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केशवाल और विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के सक्रिय सहभागिता से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाता अमित तिवारी तथा नवांकुर संस्था दृष्टि मानव विकास समिति देवडोंगरा के सहयोग से मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं और छात्र-छात्राओं ने जागरूकता अभियान चलाकर ग्राम की आंगनवाड़ी में महिलाओं के साथ चौपाल एवं रैली के माध्यम से जन भागीदारी द्वारा जल संरक्षण एवं प्राकृतिक स्रोतों के गहरीकरण और साफ-सफाई करने का संदेश दिया।


इससे प्रेरित होकर ग्राम की महिलाओं ने स्थानीय आंगनबाड़ी के समीप बने सोख्ता गड्ढे की गंदगी की श्रमदान से साफ-सफाई एवं उसका गहरीकरण में सहभागिता की।
विदित हो कि जन अभियान परिषद द्वारा नियमित रूप से गांव-गांव में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओं और छात्र-छात्राओं के सहयोग से रैली, दीवार लेखन, चौपाल और संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप अभियान से जुड़कर ग्रामवासियों द्वारा जल संरक्षण के लिए बोरी बंधान, सोख्ता गड्ढों का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई और गहरीकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है।
इस जन जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती तिवारी, नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी मनीष पांडेय, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति हरदुआ के अध्यक्ष अनिल गौतम, सीएमसीएलडीपी परामर्शदाता अमित तिवारी, रामानुज पांडेय, विनीत सोंधिया, छात्रा नेहा तिवारी, पानबाई चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासियों की सहभागिता रही।




