मध्यप्रदेश

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा संपन्न 30 हजार 400 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल जिले के समस्त 6 विकासखंडो बड़वारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, कटनी रीठी, विजयराघवगढ़ के सामाजिक चेतना केंद्र तथा प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा संपन्न 30 हजार 400 परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल जिले के समस्त 6 विकासखंडो बड़वारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, कटनी रीठी, विजयराघवगढ़ के सामाजिक चेतना केंद्र तथा प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई।

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिल अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार 22 सितंबर को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक परीक्षा

जिले के समस्त 6 विकासखंडो बड़वारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, कटनी रीठी, विजयराघवगढ़ के सामाजिक चेतना केंद्र तथा प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुई।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के.के. डेहरिया नें बताया कि जिले मे रविवार को आयोजित मूल्यांकन पारीक्षा के दौरान समस्त 6 विकासखंडो के परीक्षा केन्द्रों में लगभग 30 हजार 400 परीक्षार्थी साक्षरता परीक्षा में सम्मिलित हुए।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे नवसाक्षरों को शिक्षित करना है जो पूर्व मे शिक्षा प्राप्त कर चुके है किन्तु उनके पास किसी भी प्रकार का प्रमाणीकरण नहीं है।

आयोजित परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय, कटनी को कंट्रोल रूम बनाया जाकर जिले स्तर से विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं पाीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण एवं जांच हेतु जिला स्तर पर उड़न दस्ता एवं जांच दल का गठन भी किया गया था। जांच दल में नियुक्त जिला परियोजना समन्वयक के.के.डहेरिया द्वारा जिले के विभिन्न शालाओं में परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया गया। जबकि विजयराघवगढ़ एवं बड़वारा में परीक्षा के दौरान एपीसी एकेडमिक सुबरन सिंह राजपूत, ढीमरखेड़ा एवं बहोरीबंद ब्लाक में एपीसी राम भूषण अग्निहोत्री एवं अनिल त्रिपाठी तथा विकासखंड रीठी एवं कटनी में एपीसी प्रतिभा गर्ग एवं प्रीति सिंह द्वारा नवभारत साक्षरता परीक्षा 2024 के दौरान निरीक्षण का कार्य कया गया।

Related Articles

Back to top button