प्रशासन
किसान को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले जनपद पंचायत सीईओ को सीएम के आदेश से किया गया निलंबित
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
गुना- गुना जिले के चाचौड़ा जनपद पंचायत में किसान को बंधक बनाकर मारपीट करने वाले जनपद सीईओ पर गिरी गाज, चाचौड़ा जनपद पंचायत कार्यालय में किसान को बंधक बनाकर मारपीट करना जनपद पंचायत सीईओ गगन बाजपेयी को महंगा पड़ गया। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सीईओ के कृत्य को शासकीय आचरण के प्रतिकूल मानते हुए निलंबित कर दिया है। किसान भगवत मीना के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद सीएम ने ये बड़ा एक्शन लिया है।
क्या है पूरा मामला
भगवत मीना द्वारा कपिलधारा योजना के अंतर्गत कुंआ स्वीकृत किया गया था, जिसकी राशि सरपंच सचिव की मिलीभगत से फर्जीवाड़ा करते हुए निकाल ली गई। किसान ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की थी। शिकायत की जानकारी लेने के लिए जब किसान भगवत मीना जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचा तो उसे सीईओ गगन बाजपेयी किसान की कॉलर पकड़कर बाथरूम में ले गए और बंधक बनाकर बेल्टों से मारपीट कर दी। इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया था।




