Blogप्रशासन

दमोह में आरईएस (RES) विभाग का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते दफ्तर से रंगेहाथों गिरफ्तार

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki report

दमोह- मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर आते दूसरे दिन प्रदेश में कहीं न कहीं भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला दमोह का है जहां लोकायुक्त की टीम ने आरईएस (RES) विभाग के बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर बाबू ने स्टाप डैम की राशि के बिल बनाने के एवज में रिश्वत मांगी थी।

रिश्वतखोर बाबू रंगेहाथों गिरफ्तार

दमोह में आरईएस (RES) विभाग में पदस्थ बाबू अंकित सैनी को सागर लोकायुक्त की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर बाबू अंकित सैनी ने प्रमोद तिवारी नाम के शख्स से स्टाप डैम की राशि के बिल बनाने के लिए 24 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाबू के द्वारा रिश्वत मांगने पर फरियादी प्रमोद ने सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने बाबू अंकित सैनी को रंगेहाथों धरदबोचा।

दफ्तर में बैठकर ले रहा था रिश्वत

फरियादी प्रमोद तिवारी की ओर से की गई शिकायत की लोकायुक्त ने पहले जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर 10 हजार रुपए की पहली किस्त लेकर उसे रिश्वतखोर बाबू अंकित सैनी के पास भेजा। दफ्तर में जैसे ही बाबू अंकित सैनी ने रिश्वत के पैसे लिए तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से आरईएस विभाग के दफ्तर में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button