प्रशासनमध्यप्रदेश

शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में पहली बार जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न कटनी जिले के सभी महाविद्यालयों की आठ टीमों ने लिया उत्साहपूर्ण भाग कटनी 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में पहली बार जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न कटनी जिले के सभी महाविद्यालयों की आठ टीमों ने लिया उत्साहपूर्ण भाग

कटनी

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार तथा सत्र 2025–26 के खेल कैलेंडर के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में पहली बार अन्तर-महाविद्यालय जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य डॉ. बृजलाल अहिरवार एवं क्रीड़ाधिकारी डॉ. सचिन कोस्टा के नेतृत्व में किया गया। इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कटनी जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें पुरुष एवं महिला वर्ग की टीमें शामिल रहीं। महिला वॉलीबॉल वर्ग में मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। कठोर प्रतिस्पर्धा के बाद शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि आर्ट्स एंड कॉमर्स (चड्डा) कॉलेज कटनी की टीम उपविजेता रही। टीमों की खेल भावना, तालमेल और तकनीकी दक्षता दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

पुरुष वर्ग में भी मुकाबले कम रोचक नहीं रहे। शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आर्ट्स एंड कॉमर्स (चड्डा) कॉलेज कटनी की पुरुष टीम ने प्रतियोगिता में बाज़ी मारकर विजेता का खिताब जीता। वहीं शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय स्लीमनाबाद की टीम उपविजेता रही। खिलाड़ियों का जोश, उत्साह और अनुशासन महाविद्यालय के खेल मैदान में विद्यार्थियों और दर्शकों को ऊर्जा से भरता रहा।

इस कार्यक्रम की सबसे विशेष बात यह रही कि जिला स्तरीय इस भव्य आयोजन की मेजबानी शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा द्वारा पहली बार की गई। महाविद्यालय प्रशासन, क्रीड़ा विभाग और छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रयास से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। महाविद्यालय परिवार ने इसे उपलब्धि के रूप में देखा और भविष्य में भी इसी तरह के बड़े खेल आयोजनों को करने की इच्छा व्यक्त की।

प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय परिसर में खेल भावना और अनुशासन की मिसाल देखने को मिली। छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों ने नियमों का पालन करते हुए उत्कृष्ट खेल कौशल प्रदर्शित किया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाती हैं, बल्कि टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और मानसिक दृढ़ता को भी मजबूत करती हैं।

अन्तर-महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

जिला स्तर पर आयोजित यह खेल आयोजन न केवल ढीमरखेड़ा महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय बना, बल्कि कटनी जिले की खेल गतिविधियों को भी नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ। महाविद्यालय द्वारा पहली बार की गई मेजबानी सफल रही और इसके शानदार आयोजन की सर्वत्र सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button