प्रशासन

एमपी के गुना में जनपद सीईओ ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर किसान को बाथरूम में बंद कर बेल्ट से पीटा, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

देखें वीडियो-

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने की सजा
चाचौड़ा जनपद के मोहनपुरा गांव के रहने वाले किसान भगवत मीना के साथ मारपीट की ये घटना हुई है। किसान भगवत मीना ने बताया कि उसके कुएं की राशि साढ़े तीन लाख रुपए सरपंच और सचिव ने निकाल ली है और इसकी शिकायत उसने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई थी। इसी शिकायत को वापस लेने के लिए जनपद सीईओ गगन वाजपेयी ने उसे चाचौड़ा जनपद कार्यालय बुलाया था। वो वहां पहुंचा तो सीईओ ने शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाया जिस पर उसने कहा कि आप कार्रवाई कर दीजिए मैं शिकायत वापस ले लूंगा। इस बात पर सीईओ भड़क गए और उसे अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पहले तो घसीटते हुए बाथरूम में ले गए और फिर वहां बेल्ट से मारपीट की। मारपीट के कारण किसान को चोटें भी आई हैं।

Related Articles

Back to top button