प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्‍टर श्री तिवारी की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण के संबंध में हुई चर्चा मतदाताओं के विवरण की मैपिंग व बीएलए की नियुक्ति की दी गई जानकारी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्‍टर श्री तिवारी की अध्‍यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण के संबंध में हुई चर्चा मतदाताओं के विवरण की मैपिंग व बीएलए की नियुक्ति की दी गई जानकारी

कलयुग की कलम कटनी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों की बैठक में निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई।

कलेक्‍टर श्री तिवारी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया कि निकट भविष्‍य में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामवली के गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया जायेगा। गहन पुनरीक्षण के दौरान वर्ष 2003 की मतदाता सूची को 1 जनवरी 2025 की मतदाता सूची के आधार पर मतदाताओं का सत्‍यापन कराया जायेगा। इसी प्रकार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य हेतु बीएलओ की सहायता हेतु मतदान केन्‍द्रों में राजनैतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर अद्यतन सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्‍ध कराने को कहा गया है ताकि सभी नियुक्‍त बीएलओं को कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जा सके।

बैठक में अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्रा, एसडीएम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के सौरव अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष अमित शुक्‍ला और जिलाध्‍यक्ष कांग्रेस (ग्रामीण) सौरव सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button