Blog

HLCA कटनी के खिलाड़ी सुमित और मुस्कान का चयन BCCI के द्वारा आयोजित ZCA (जोनल क्रिकेट अकादमी) के लिए हुआ

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- H.L.C.A. कटनी के खिलाड़ी सुमित और मुस्कान का चयन BCCI के द्वारा आयोजित ZCA (जोनल क्रिकेट अकादमी) के हुआ है। ZCA के प्रमुख श्री VVS लक्ष्मण है। मध्यप्रदेश से कुछ प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन ZCA के liye हुआ है। जिसमें HLCA कटनी के खिलाड़ी भी है।

यह उपलब्धि इनके परिवारजन HL क्रिकेट अकादमी और समस्त कटनी के लिए गर्व की बात है। HL क्रिकेट अकादमी कटनी के क्रिकेट को लगातार आगे बढ़ने के लिए प्रयासशील है। कोच- हिमांशु लालवानी ने बताया कि HL क्रिकेट अकादमी में कोच के द्वारा सभी आयु वर्ग के खिलाडियों को प्रशिक्षित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button