सरकार के 18 से 24 घंटे बिजली देने के दावों की पोल खोलता ढीमरखेड़ा उमरिया पान बिजली विभाग उदासीन रवैये से हलाकान है क्षेत्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर है ग्रामवासी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
सरकार के 18 से 24 घंटे बिजली देने के दावों की पोल खोलता ढीमरखेड़ा उमरिया पान बिजली विभाग उदासीन रवैये से हलाकान है क्षेत्रवासी ग्रामीण क्षेत्रों में पूरी रात अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर है ग्रामवासी
कलयुग की कलम-उमरिया पान से लगे हुए ग्रामीण अंचलों में रात में कहीं दूर-दूर तक नहीं देती बिजली दिखाई बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण ग्रामवासी रात के घनघोर अंधेरे में जीने को मजबूर हैं आए दिन जब देखो लोग लाइट की आंख मिचोली के कारण रात के अंधेरे में जीने को मजबूर हैं


अभी शारदेय नवरात्र दशहरा पर्व चल रहा है कई जगह माता रानी के जगराता देवी जागरण रामलीला एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण का संचालन किया जा रहा है शाम में माता रानी की आरती मैं बुजुर्ग महिलाएं एवं बच्चे युवाओं सहित सभी माता भक्तों को ग्रामीण अंचलों में अंधेरे में ही आरती पूजन करनी पड़ती है लाइट न मिलने के कारण ग्राम वासियों को निराश होना पड़ रहा है कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का कोई निदान नहीं है अभी कुछ दिन पूर्व उमरिया पान थाने में शांति समिति की बैठक में बिजली विभाग के जेई द्वारा कहा गया था कि नवरात्र दशहरा पर्व में लाइट की कोई भी समस्याएं हो तो विभाग को तुरंत ही अवगत काराए समस्याओं का तुरंत निदान होगा लेकिन उनकी बातें हवा हवाई हो रही है बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाओ तो उठाते नहीं जैसे तैसे उठा लिए तो बस यही बोलते हैं ऊपर से फाल्ट है जैसे सुधरता है तो चालू हो जाएगी खाली मिलता है आश्वासन कभी कह दिया जाता है कि ढीमरखेड़ा से बंद है तो कभी कह दिया जाता है कि तिहारी से बंद है दुर्गा उत्सव समिति के लोगों ने बाकायदा टीसी कटाकर लाइट का कनेक्शन लिया है इसके बावजूद भी उनको लाइट नहीं मिलती मजबूरी बस जनरेटर से काम चलाना पड़ रहा है
बिजली गोल होने का मुख्य कारण यह भी है कि जब समय रहता है तो बिजली विभाग द्वार मेंटेनेंस नहीं किया जाता जिसका खामियाजा ग्राम वासियों को झेलना पड़ता है लाइट फाल्ट हुई तो बड़े नगरों की लाइट जैसे ढीमरखेड़ा उमरिया पान की चालू कर दी जाती है बाकी 20 से 25 गांव की लाइट काट दी जाती है क्योंकि वहां पर उच्च अधिकारियों एवं नेताओं के फोन आ जाते हैं लेकिन वही फोन ग्रामीण अंचलों से ग्राम वासी करते हैं तो उनको बिजली विभाग द्वारा तरह-तरह के बहाने बता दिए जाते हैं अभी ग्राम पंचायत बम्हनी के ग्राम बनेहरा में बिजली विभाग का नया सब स्टेशन एक माह से बनकर तैयार है लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण अभी आज दिनांक तक चालू नहीं किया गया मिलता है तो सिर्फ आश्वासन ग्राम वासियों का कहना है कि यदि बिजली विभाग इसी तरह का उदासीन रवैया अपनाएगा तो आने वाले समय पर ग्राम वाशी करेंगे बिजली विभाग का घेराव
इनका कहना है
लाइट की जो भी समस्याएं हैं ग्रामीण अंचलों में उनको जल्द से जल्द ठीक किया जा रहा है और बनेहरा में जो सब स्टेशन बनकर तैयार है वह भी दो-चार दिनों के अंदर चालू कर दिया जाएगा जिससे लोगों को लाइट की समस्याओं से निजात मिलेगी
जेई वीरेंद्र सिंह उईके
 
				 
					
 
					
 
						


