प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा भीड़ -भाड़ का फायदा उठाकर न्यायालय परिसर से हाथ में लगी हथकड़ी को जंजीर सहित छुड़ाकर अभिरक्षा से फरार  आरोपी को चंद घंटो में ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा भीड़ -भाड़ का फायदा उठाकर न्यायालय परिसर से हाथ में लगी हथकड़ी को जंजीर सहित छुड़ाकर अभिरक्षा से फरार  आरोपी को चंद घंटो में ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -ढीमरखेड़ा पुलिस को न्यायालय परिसर से फरार आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तार हेतु आदेशित किया गया था जिसके पालन में अभिनय विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा के नेतृत्व में दिनांक 23.06.2025 को न्यायालय परिसर से अभिरक्षा से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया, गौरतलब है कि दिनांक 23.06.2025 को थाना ढीमरखेड़ा के अपराध क्रमांक 155/25 धारा 296,115(2),118(1),118(2),351 (3) बीएनएस के आरोपी बल्लू सिंह तेकाम निवासी ग्राम जामुनचूआ को गिरफ्तार कर न्यायालय जे.एम.एफ.सी ढीमरखेड़ा के न्यायालय में पेश करने ले जाया गया था जहां से आरोपी बल्लू द्वारा भीड़ – भाड़ का फायदा उठाकर हाथ में लगी हथकड़ी को जंजीर सहित छुड़ाकर अभिरक्षा से फरार हो गया था।

जिसकी सूचना थाना प्रभारी मो. शाहिद को प्राप्त हुई सूचना प्राप्त होते ही मामले को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा द्वारा वरिष्ट अधिकारियों से चर्चा उपरांत आरोपी की तलाश हेतु टीम बनाकर तलाश पतासाजी की गई पूरी रात कड़ी मेहनत से आरोपी बल्लू को ग्राम परसेल से चंद घंटो के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मो. शाहिद एवं उनकी टीम के अथक प्रयास कड़ी मेहनत से चंद घंटो में अभिरक्षा से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका इनकी रही 

थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मो. शाहिद, उनि सुरेश चौधरी, सउनि जयचंद उइके, प्र.आर. दीपक श्रीवास, पंकज सिंह, आर अजय धुर्वे, आर. जागेश्वर कुंजाम, आर. देवेन्द्र अहिरवार का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button