प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही  मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपीयों को किया गिरफ़्तार 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही  मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दो आरोपीयों को किया गिरफ़्तार

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना ढीमरखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 191 पाव अवैध शराब जप्त की है।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमति आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम ने दिनांक 19 सितंबर 2025 को दबिश दी।

पहली कार्रवाई में पुलिस ने मोटरसाइकिल से अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा। उन्होंने अपना नाम राहुल यादव निवासी सरस्वाही थाना एनकेजे एवं राजासाब परमार निवासी रामपुर ढीमरखेड़ा बताया। आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 और 150 पाव देसी शराब जब्त की गई।

दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने महगवां निवासी ज्ञानवती पति राजभान यादव के पास से 41 पाव अवैध शराब बरामद की। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका इनकी रही

थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के साथ सउनि जयपाल सिंह, प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, आरक्षक अमित शुक्ला एवं आरक्षक कमोद कोल की विशेष भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर लगातार नजर रखी जा रही है। अवैध शराब न केवल कानून के विरुद्ध है बल्कि समाज में नशाखोरी और अपराध को भी बढ़ावा देती है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब की गतिविधियों की जानकारी तत्काल दें, ताकि दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button