प्रशासन

ढीमरखेड़ा पुलिस की जुआरियों पर कार्रवाई, 7 मोटरसाइकिल सहित पांच गिरफ्तार

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

ढीमरखेड़ा- पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी द्वारा अवैध जुआ/सटटा पर प्रतिबंध लगाने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया व श्रीमान एसडीओपी अखिलेश गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा के नेतृत्व में अवैध जुआ की कार्यवाही की गई है। ढीमरखेडा एंव चौकी सिलौड़ी की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर सूचना पर कछारगांव कोसमहार महुआ के पेड के नीचे मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहा पर रजनीशं तिवारी, अतुल तिवारी , विपेन्द्र बागरी, प्रकाश पटेल, एंव पवन मिश्रा को मौके से गिरफतार किया गया एवं कुछ अन्य जुआडी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। जुआ खेलते मिलने पर थाना ढीमरखेडा में अपराध कंमाक 12/24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है जो जुआरियों के कब्जे से 4220 नगदी 52 ताश पत्ते एंव 7 मोटर सायकिल जप्त की गई है।

पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. मोहम्मद शाहिद , उनि एम.एल. करण , सउनि जयचंद उईके , सउनि संतोष विश्वकर्मा , प्रधार आर . अतुल शर्मा , आर . 608 पंकज सिंह , आर . 479 अजय धुर्वे , आर . 589 अजय सिंह ।

Related Articles

Back to top button