Blogमध्यप्रदेश

गोसलपुर (कछपुरा) में डायरिया से 25 बीमार, 12 को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

सिहोरा तहसील के कछपुरा गांव में 25 से ज्यादा लोग डायरिया (उल्टी-दस्त) से पीड़ित हो गए हैं। 12 से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने पर परिजन ने उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 12 लोग गांव में ही इलाज ले रहे हैं। एक पीड़ित को पीएचसी गोसलपुर में व एक को सिहोरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक सप्ताह से गांव में उल्टी-दस्त के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार कछपुरा गांव में चार दिन में में वार्ड क्रमांक 6,7 में लगातार ग्रामीण उल्टी-दस्त से पीड़ित हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर एक ही परिवार के बताए गए हैं। डायरिया फैलने की खबर मिलने पर आंगनबाडी और आशा कार्यकर्ता गांव पहुंचीं। लोगों को ओआरएस के घोल के पैकेट वितरित किए।

कछपुरा गांव के सरपंच देवेंद्र यादव ने विजय यादव (62), त्रिवेणी बाई पटेल (50), शिवानी पटेल (25), अनीता पटेल (50), नेहा पटेल (30), दीपक यादव (30), रश्मि यादव (28), सचिन यादव (18) की उल्टी-दस्त से हालत गभीर होने पर जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा दो पीडित पीएचसी गोसलपुर और सिविल अस्पताल सिहोरा में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button