Blogमध्यप्रदेश

पनागर थाना क्षेत्र में लापता बच्ची का तालाब में मिला शव, हत्या के शक में भीड़ ने शराब दुकान फूंकी, दूसरे दिन जबलपुर एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- रहस्यमय ढंग से गायब आठ साल की बच्ची का शव तालाब में मिलने से पनागर क्षेत्र में आक्रोश है। दरिंदगी और हत्या की शक जाहिर करते हुए भीड़ ने ठेके की शराब दुकान को आग के हवाले कर दिया। लोगों ने शराब के नशे में दरिंदगी किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

घटना मंगलवार शाम की है। जानकारी के अनुसार पनागर थाना क्षेत्र की आठ साल की बच्ची घर से गायब हो गई थी। जिसकी तलाश करते हुए परिजन शराब दुकान तक भी गए थे। लेकिन कुछ पता नहीं चला। कुछ घंटे बाद ही तालाब में बच्ची का शव उतराने की सूचना मिली तो लोग वहां पहुंच गए। बच्ची की पहचान होते ही लोग आक्रोशित हो गए और दरिंदगी कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए शव सडक़ पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। लोगों को संदेह है कि किसी व्यक्ति ने शराब के नशे में बच्ची को दरिंदगी का शिकार बनाया है। इसी बीच भीड़ ठेके की शराब दुकान पहुंच गई और पथराव करते हुए आग लगा दी। गनीमत थी कि दुकान कर्मचारी सुरक्षित बच निकले वरना बड़ी घटना हो सकती थी।

समझाइश देकर शांत कराया

शराब दुकान के बाहर भीड ज़ुटने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर तब तक आग लगाई जा चुकी थी। लोगों को समझाइश देकर वहां से हटाया गया। जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले कों शांत कराकर बुधवार को पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। जिनकी अधिकारियों के साथ बैठक कराकर आश्वस्त किया गया।

जांच शुरू

इस सम्बंध में थाना प्रभारी अजय बहादुर ने बताया कि आठ वर्षीय बालिका शव का तालाब में मिला था। इस पर ग्रामीणों ने शराब दुकान में आग लगा दी। परिजनों और ग्रामीणों के आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button