दुर्घटनामध्यप्रदेश

धौरेसर खेत में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

कलयुग की कलम से राकेश यादव

धौरेसर खेत में आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

MP कटनी उमरिया पान-उमरिया पान के समीपि ग्राम धौरेसर में युवक ने फांसी का फंदा लगाकर दे दी जान जानकारी के अनुसार दिनेश कुशवाहा उम्र 33 वर्ष गुरुवार की रात घर में परिवार के साथ भोजन कर कर सोया हुआ था लगभग 4:00 बजे घर के परिजन जागे तो दिनेश घर पर नहीं था घर के दरवाजा खुले हुए थे परिजनों ने सोचा कहीं सुबह से घूमने गया होगा सुबह जब बहुत देर हो गई तो परिजनों ने ढूंढने की कोशिश की मृतक दिनेश कुशवाहा का ड्राइवर खेत की ओर गया तो उसने देखा कि खेत में आम के झाड़ से लटकता हुआ मिला युवक

युवक का जीवित अवस्था का छायाचित्र

ड्राइवर ने तत्काल मृतक के भाई को फोन लगा कर जानकारी दी जानकारी लगते ही परिवार वाले एवं गांव के लोग घटनास्थल पहुंचे युवक को देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है कि अभी रात में तो अच्छा खाना-पीना खाकर परिवार वालों के साथ सोया और सुबह अचानक क्या हो गया मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं दो बेटे एक की उम्र लगभग 8 वर्ष एक बेटे की उम्र लगभग 5 वर्ष एवं एक बेटी जिसकी उम्र लगभग 7 वर्ष है ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उमरिया पान थाना को दी

उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने तत्काल स्टॉप को मौके पर भेज कर शव को फंदे से उतरवा कर पंचनामा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है आखिर युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जांच बारीकी से थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है

Related Articles

Back to top button