कलेक्टर श्री तिवारी की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, 145 मामलों पर सम्दिबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिये निर्देश
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री तिवारी की जनसुनवाई में उमड़ा जनसैलाब, 145 मामलों पर सम्दिबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिये निर्देश
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जिलेभर से पहुंचे 145 आवेदकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने प्रत्येक प्रकरण में संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयसीमा में त्वरित एवं पारदर्शी निराकरण करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे उईके, ज्योति लिल्हारे एवं एसडीएम प्रमोद चौतुर्वेदी उपस्थित रहे।

किसान सम्मान निधि की किस्त रोकी, कलेक्टर ने दिए निर्देश
ग्राम बंधी धुरी के नरेश यादव ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त से भुगतान बंद है। शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं हुआ। कलेक्टर तिवारी ने तहसीलदार बहोरीबंद को तत्काल जांच कर समस्या दूर करने के निर्देश दिए
अनुकंपा नियुक्ति में देरी पर कलेक्टर सख्त
कटनी निवासी सुनीता केवट ने बताया कि वर्ष 2023 में उनके पति का निधन हो गया था और उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति के लिए दस्तावेज जमा कर दिए थे, परंतु अब तक नियुक्ति नहीं मिली। कलेक्टर ने स्थापना शाखा को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।
संबल योजना के तहत अनुग्रह राशि दिलाने के निर्देश
ग्राम बेहड़ी खुर्द के रामचरन ने पत्नी के निधन के बाद संबल योजना की अनुग्रह राशि मांगते हुए आवेदन दिया। कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को पात्रतानुसार सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
्बीमार बुजुर्ग की मांग पर धान मिल स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू
सिनगौंड़ी निवासी रामस्वरूप द्विवेदी, जो दमा के मरीज हैं, ने घर के पास संचालित धान मिल को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग रखी। मिल से निकलने वाली धूल-भूसी से स्वास्थ्य प्रभावित होने की बात कही। कलेक्टर ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा।
जनसुनवाई में अधिकतर आवेदनों पर मौके पर ही दिशा-निर्देश देते हुए कलेक्टर तिवारी ने कहा कि “जन समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है।”




