मध्यप्रदेश

क्राइम ब्रांच एवं सिहोरा पुलिस ने डीलज, पैट्रोल के अवैध कारोबार में लिप्त एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 1350 ली. डीजल एवं 300 ली. पैट्रोल सहित 15 हजार 500 जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सिहोरा- थाना प्रभारी सिहोरा श्री विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम धनगंवा सूर्या ढाबा के पीछे बबलू ठाकुर अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ अत्याधिक मात्रा में अपने ढाबा के पीछे छुपा कर रखा हेै सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना सिंहोरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर ग्राम धनगवां में बबलू ठाकुर के सूर्या ढाबा के पीछे एक व्यक्ति खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम खिलावन सिंह उर्फ बबलू ठाकुर उम्र 44 वर्ष निवासी धनगवां बताया सूर्या ढाबा के पीछे जाकर तलाशी लेने पर सूर्या ढाबा के पीछे खिलावन उर्फ बबलू ठाकुर राजपूत के द्वारा 2 नीले रंग के प्लास्टिक के 200-200 लीटर वाले डिब्बे जिसमें एक डिब्बे में लगभग 200 लीटर पेट्रोल एवं एक डिब्बे में लगभग 100 लीटर पेट्रोल कुल 300 लीटर पेट्रोल कीमती लगभग 31 हजार 800 रूपये तथा लोहे के 200-200 लीटर वाले 6 ड्रम जिसमें 5 ड्रमों में लगभग 1 हजार लीटर डीजल तथा एक ड्रम में 100 लीटर डीजल भरा मिला तथा 50-50 लीटर के प्लास्टिक के 5 गुम्मों में 250 लीटर कुल 1350 लीटर डीजल कीमती लगभग 1 लाख 24 हजार 200 रूपये का तथा एक टीन की नापने वाला डिब्बा, 2 सटक, तथा 5 प्लास्टिक की बाल्टी, आरोपी के डीजल पेट्रोल की बिक्री के नगदी 15 हजार 500 रूपये मिले जिन्हें जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button