मध्यप्रदेशके इंदौर नगर निमग के दफ्तर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोर्ट के आदेश पर कोर्ट की टीम कुर्की की कार्रवाई करने दफ्तर में पहुंची। टीम ने निगम दफ्तर के फर्नीचर और गाड़ियों के साथ ही कार्यालय पर भी कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। कुर्की का नोटिस चस्पा होते देख नगर निगम के कर्मचारी हैरान रह गए। बता दें कि इंदौर नगर निगम इन दिनों 1000 करोड़ रूपये की कर वसूली का जश्न मना रहा है।
2 करोड़ 24 लाख का है बकाया
कोर्ट की टीम इंदौर नगर निगम के दफ्तर में कुर्की करने के लिए जिस मामले में पहुंची वो साल 2017 का है । तब शहर के गणेशगंज इलाके में रोड चौड़ीकरण के लिए एक मकान को तोड़ा गया था। मकान मालिक रवि शंकर मिश्रा ने मुआवजा न मिलने पर कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इस मामले में कोर्ट ने मकान मालिक को 2 करोड़ 24 लाख रूपये मुआवजा देने के आदेश दिए थे लेकिन जब मुआवजा नहीं दिया गया तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की टीम नगर निगम दफ्तर में कुर्की करने पहुंची।
नगर निगम ने की है 1000 करोड़ रूपये की कर वसूली
हैरानी की बात ये है कि इंदौर नगर निगम ने 1000 करोड़ रूपये की कर वसूली की है। बता दें कि नगर निगम की टीम शहर में टैक्स की बकाया राशि की वसूली के लिए संबंधित व्यक्ति के घर ढोल बजवाता था ऐसे में अब जब उसी के दफ्तर पर कुर्की के आदेश चस्पा हो रहे हैं तो लोगों की इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।