प्लास्टिक की बोरियों में भरकर बाइक से लेकर जा रहा था देशी शराब,रास्ते में उमरियापान पुलिस ने वाहन सहित दबोचा करीब25 हजार के ऊपर बताई जा रही है कीमत
कलयुग की कलम से राकेश यादव
प्लास्टिक की बोरियों में भरकर बाइक से लेकर जा रहा था देशी शराब,रास्ते में उमरियापान पुलिस ने वाहन सहित दबोचा करीब25 हजार के ऊपर बताई जा रही है कीमत
MP कटनी उमरियापान:- उमरियापान पुलिस ने बीती रात एक बाइक सवार को अवैध शराब के साथ पकड़ा है।बाइक सवार शराब की बिक्री करने के लिए आ रहा था। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 25 हजार रुपये से अधिक है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 34(2)आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि 19 जून की रात को गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक बाइक सवार स्लीमनाबाद की तरफ से बोरियों में अवैध शराब लेकर उमरियापान की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस हरदी नर्मदा नहर के पुल के पास बाइक क्रमांक एमपी 21एमके 4252 में बोरियां बधी लेकर आ रहे एक चालक को रोका। पूछताछ करने में वह घबराने लगा। पुलिस ने बोरियां जांची तो एक बोरी में 150 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब एवं दूसरी प्लास्टिक की बोरी में भी 150 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब  और पिट्ठू बैग में 18 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब यानि कुल 318 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब मिली। इस दौरान पुलिस ने शराब लेकर आ रहे ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत पिंडरई निवासी नरेन्द्र दुबे (34) को शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया।जब्त की गई शराब की कीमत 25440 रुपये है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई किया है।
 
				 
					
 
					
 
						


