प्रशासनमध्यप्रदेश

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कटनी जिले के 1 लाख से अधिक छात्रों के खाते में अंतरित की 6.72 करोड़ से अधिक की राशि

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कटनी जिले के 1 लाख से अधिक छात्रों के खाते में अंतरित की 6.72 करोड़ से अधिक की राशि

कलयुग की कलम कटनी – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को आयोजित राज्‍य स्तरीय कार्यक्रम के माध्‍यम से कटनी जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्‍ययनरत 1 लाख 9 हजार 921 विद्यार्थियों के खातों में समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत कुल 6 करोड़ 72 लाख 2 हजार 550 रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।

इस दौरान कटनी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में जिला स्‍तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां मुख्यमंत्री डॉ. यादव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को यहां बड़ी संख्या में मौजूद विद्यार्थियों ने देखा और सुना। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री श्याम सिंह मरावी, सहायक संचालक श्री राजेश अग्रहरी एवं संस्था के प्राचार्य एम. किडो मौजूद रहे।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने और विद्यार्थियों तक सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने में श्री नारायण मिश्रा आई इंस्ट्रक्टर ने तकनीकी सहायता प्रदान की। साथ ही जिले के कुल 153 विद्यालयों में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के इस कार्यक्रम को यूट्यूब लिंक के माध्यम से प्रसारित किया गया। जिससे ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के विद्यार्थी भी इस आयोजन का हिस्सा बन सकें।

Related Articles

Back to top button