Blogमध्यप्रदेश
बांधवगढ़ में फिर बाघिन की मौत, एक पखवाड़े में हुई दूसरी घटना, शिकार की आशंका पर कराई गई सर्चिंग
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
शहडोल- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक और बाघिन की मौत हो गई है। गुरुवार को पनपथा बफर के पचपेढ़ी गेट के समीप उसका शव मिला। 15 दिन के अंदर वन्य जीव की मौत की यह दूसरी घटना है।




