कलेक्टर श्री यादव ने पथवारी आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 के बच्चों को दिया टी-शर्ट और लोवर नये कपड़े पाकर खिले बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने पथवारी आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 के बच्चों को दिया टी-शर्ट और लोवर नये कपड़े पाकर खिले बच्चों के चेहरे में आई मुस्कान
कलयुग की कलम कटनी – विकासखण्ड बड़वारा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथवारी के केन्द्र क्रमांक 2 में पहुंच कर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने यहां दर्ज सभी 30 बच्चों को टी-शर्ट और लोवर प्रदान किया। ताकि सभी बच्चे एक ड्रेस कोड यूनिफार्म में आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचे। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव श्री निर्भय सिंह सहित बड़वारा तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर मौजूद रहें।


कलेक्टर श्री यादव का पथवारी के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 में पहुंचने पर 4 वर्षीय माही सिंह और मानवी ने टीका लगाकर कलेक्टर का अभिनंदन किया। इसके बाद कलेक्टर श्री यादव ने आंगनबाड़ी केन्द्र में प्रतीक स्वरूप विष्णु सिंह और लक्ष्मी गोस्वामी सहित सभी 30 बच्चों को टी-शर्ट व लोवर प्रदान किया। इस आंगनबाड़ी केन्द्र को मानव जीवन विकास समिति ने गोद लिया हुआ है। समिति के ही सौजन्य से गुरुवार को बच्चों को टी-शर्ट, लोवर भेंट किया गया।
मानव जीवन विकास समिति के सचिव श्री सिंह ने बताया कि पथवारी आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 का रंग रोगन कर आकर्षक और रोचक बनाया जाएगा तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए जरूरी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास समिति द्वारा किया जाएगा। यहां श्री निर्भय सिंह ने बताया कि मानव जीवन विकास समिति द्वारा पहले भी विकासखण्ड बड़वारा की 10 आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जा चुका है। यहां बच्चों को बैठने और लिखने-पढ़ने के लिए टेबल, कुर्सियां विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक चार्ट गिनती पहाड़ा सिखाने वाले पाठ्य सामग्रियां और विविध प्रकार के खिलौने भी प्रदान किये गए हैं।
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर प्रवीण बानो और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शुभा गोस्वामी सहित चन्द्रपाल कुशवाहा, मिहीलाल आदि की उपस्थिति रही।
 
				 
					
 
					
 
						


