प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री तिवारी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री तिवारी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी द्वारा मासिक निरीक्षण के तहत सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन सदन पहुंचकर ईवीएम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों एवं निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

कलेक्टर श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के कार्यों का जायजा लिया तथा संधारित रजिस्टर का अवलोकन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री तिवारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ईवीएम मशीनों के सही रख-रखाव का भी अवलोकन किया।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री सौरव अग्रवाल और श्री दीपक तिवारी, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्‍यक्ष (शहर) अमित शुक्‍ला, अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्र, जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह ठाकुर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Related Articles

Back to top button