प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण करने अधिकारियों का किया दल गठित छात्रावासों की व्यवस्था, संसाधनों, सुरक्षा व्यवस्था और भोजन पानी की व्यवस्था का निरीक्षण कर देना होगा प्रतिवेदन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने छात्रावासों एवं आश्रमों का निरीक्षण करने अधिकारियों का किया दल गठित छात्रावासों की व्यवस्था, संसाधनों, सुरक्षा व्यवस्था और भोजन पानी की व्यवस्था का निरीक्षण कर देना होगा प्रतिवेदन

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जिले के समस्त विकासखंडों में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों, आश्रम, कन्या शिक्षा परिसर, आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने हेतु अधिकारियों के दल का गठन किया गया है।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश में अधिकारियों को आवंटित छात्रावास, आश्रमों के संचालन एवं छात्रावास की व्यवस्था के नियमित पर्यवेक्षण, छात्रावास संसाधनों के रखरखाव, छात्रावास के सुदृढ़ीकरण, निरीक्षण रोस्टर अनुसार छात्रावासों में नियमित निरीक्षण छात्रावास की सुरक्षा व्यवस्था, भोजन एवं शुद्ध पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण रोस्टर प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण प्रतिवेदन कार्यालय जिला संयोजक, जनजातीय कार्य विभाग कटनी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

इन अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व

कलेक्टर श्री यादव ने तहसीलदार कटनी बालकृष्ण मिश्रा, श्री एम किंडो प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला एवं बीआरसी मनोज कुमार गौतम को अनुसूचित जाति बालक छात्रावास एवं अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास खिरहनी कटनी, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास केंप, अनुसूचित जाति नवीन सीनियर बालक छात्रावास केंप, अनुसूचित जाति पौस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास कटनी, आदिवासी बालक आश्रम पोंडी, आदिवासी बालक छात्रावास देवरी भदौरा, आदिवासी बालक छात्रावास खिरहनी का निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध करानें हेतु निर्देशित किया है। ़

वहीं सुश्री नेहा जैन तहसीलदार नजूल कटनी, धनश्री जैन बीईओ और रूप भास्कर प्राचार्य शासकीय के.सी.एस.स्कूल को अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास राय कालोनी, आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर कटनी, अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास बरगवां, अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कटनी, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास कैंप, आदिवासी नवीन कन्या छात्रावास खिरहनी और आदिवासी कन्या छात्रावास खिरहनी का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी प्रकार विकासखंड रीठी के छात्रावासों हेतु तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रीठी अनिल चक्रवर्ती और प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला रीठी भरत सिंह को अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास रीठी एवं आदिवासी कन्या छात्रावास घुघरा का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। जबकि नायब तहसीलदार अतुलेश बघेल, बीआरसी रीठी राकेश सिन्नकर और प्राचार्य सीएम राईज स्कूल रीठी को आदिवासी बालक आश्रम घुघरा, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास रीठी, अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास रीठी, आदिवसी बालक आश्रम जालासूर, आदिवासी बालक छात्रावास घुघरा और आदिवासी बालक आश्रम चिखला का निरीक्षण करनें के निर्देश दिए गए है।

विकासखंड़ बड़वारा में छात्रावासों हेतु तहसीलदार बरही नितिन कुमार पटेल, बीईओ बड़वारा बीआर भगत और बीआरसी मनोज गुप्ता को आदिवासी बालक आश्रम भादावर, लुहरवारा, आदिवासी बालक छात्रावास बड़वारा, अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक छात्रावास बड़वारा, आदिवासी बालक आश्रम कुठिया सलैया, आदिवासी बालक छात्रावास विलायतकला, अनुसूचित जाति नवीन बालक छात्रावास विलायतकला और आदिवासी बालक छात्रावास बरही का निरीक्षण करनें के निर्देश दिए गए है। जबकि नायब तहसीलदार बड़वारा अनुराधा सिंह प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बड़वारा एवं परियोजना अधिकारी आरती यादव को अनुसूचित जाति नवीन कन्या छात्रावास बरही, आदिवसी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास बड़वारा, अदिवासी कन्या छात्रावास विलायतकला, आदिवासी कन्या आश्रम बड़ागाव और अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास बड़वारा का निरीक्षण करनें के निर्देश दिए गए है।

जबकि विकासखंड विजयराघवगढ़ के 7 छात्रावासों, आश्रमों का निरीक्षण करनें हेतु तहसीलदार विजराघवगढ़ मनीष शुक्ला, बीइओ विजयराघवगढ़ ए.के.कोरी और संकुल प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती मिश्रा को विकासखंड ढीमरखेड़ा के 8 छात्रावासों, आश्रमों के निरीक्षण हेतु तहसीलदार ढ़ीमरखेडा अजय कुमार मिश्रा, बीईओ ढीमरखेड़ा संयुक्ता उइके और बीआरसी ढीमरखेड़ा प्रेम कोरी को तथा विकासखंड बहोरीबंद के 6 छात्रावासों हेतु तहसीलदार बहोरीबंद गौरव पांडे, बीईओ बहोरीबंद अशोक झारिया और प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचौया वर्षा बर्मन को निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button