प्रशासनमध्यप्रदेश

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव ने सुनी 180 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, प्रमोद चतुर्वेदी एवं ज्योति लिल्हारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव ने सुनी 180 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, प्रमोद चतुर्वेदी एवं ज्योति लिल्हारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान यहां पहुंचे 180 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। साथ ही अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायतों में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

जनसुनवाई में ज्यादातर आवेदन मांगों से संबंधित रहे। इसके अलावा राजस्व और बिजली की समस्याओं सहित पेयजल से संबंधित समस्याएं प्रमुखता से रहीं।

इस दौरान सभी विभागों के जिला अधिकारी, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, प्रमोद चतुर्वेदी एवं ज्योति लिल्हारे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

*खेत तालाब योजना का लाभ दिलायें*

जनसुनवाई के दौरान ग्राम बिलहरी निवासी वीरेंद्र कुमार पटेल पिता रामकुमार पटेल ने आवेदन देते हुए कहा कि मेरा खेत ग्राम कारीतलाई ग्राम पंचायत वडखेरा के अंतर्गत आता है। इसमें मैं खेत तालाब का निर्माण कराना चाहता हूँ। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने जनपद सीईओ को निश्चित समय-सीमा में शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

*विद्युत कनेक्शन दिलवायें*

नयागांव एनकेजे निवासी आशीष जायसवाल पिता काशी प्रसाद ने आवेदन देते हुए कहा कि दिसंबर 2021 में बिजली विभाग द्वारा मुझ पर बिजली चोरी का आरोप लगाकर मेरा कनेक्शन काट दिया गया था। साथ ही मेरे विरूद्ध विद्युत अधिनियम की धारा लगाकर न्यायालय में मुकदमा चलाया गया। मेरे ऊपर लगाए गये आरोप प्रमाणित नहीं हुए तथा मुझे न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिया गया। इसलिए मुझे पुनरू विद्युत कनेक्शन दिलाया जाये। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने बिजली विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*आयुष्मान कार्ड बनवाये*

हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अशोक कुमार भेरवानी ने बताया कि मैंने आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु सिविल हॉस्पिटल में आवेदन दिया था। आवेदन देने के 4 माह बीत जाने पर भी मेरा आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए।

*शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायें*

विकासखंड रीठी के ग्राम कुडो निवासी राजलक्ष्मी आदिवासी पति खंडारा आदिवासी ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे दो पुत्र एवं एक पुत्री है। हमारा परिवार मेहनत-मजदूरी करके जीवनयापन करता है। मेरे पास रहने के लिए मकान नहीं है न ही शासन की किसी योजना का लाभ मिल रहा है। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने रीठी जनपद पंचायत के सीईओ को पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button