आस्थामध्यप्रदेश
		
	
	
जबलपुर पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने किया थाना गढ़ा का औचक निरीक्षण
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय ने थाना गढ़ा का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने मालखाना, आर्म्स-एम्युनेशन, राइट ड्रिल सामग्री तथा हवालात का बारीकी से जायजा लिया। थाना में संधारित रजिस्टरों की अद्यतन स्थिति एवं सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता भी जांची।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन व जनसुनवाई की लंबित शिकायतों का शीघ्र एवं संतोषजनक निराकरण किया जाए। साथ ही महिलाओं, बच्चों, वृद्धों और कमजोर वर्गों की शिकायतों पर संवेदन शीलता से तत्पर कार्रवाई की जाए।
 
				 
					
 
					
 
						


