प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर श्री यादव ने किया ग्राम पंचायत रूडमुड में खेत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बन रही जल संरचना

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री यादव ने किया ग्राम पंचायत रूडमुड में खेत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बन रही जल संरचना

कलयुग की कलम कटनी -जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बुधवार को कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत रूडमुड में वर्षा जल को सहेजने के लिए बन रहे खेत तालाब निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री यादव ने खेत-तालाब योजना की हितग्राही पानबाई पति खुशीराम लोधी से चर्चा की। कलेक्टर को पानबाई ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 4 लाख 20 हजार रूपये की लागत से ढ़ाई एकड़ भू-क्षेत्र के खेत में खेत तालाब का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इससे मैं अपने शेष बचे खेत के साथ-साथ दूसरों के खेतों की भी फसलों की सिंचाई के लिए इस खेत तालाब के पानी का उपयोग करूँगी। साथ ही मछली पालन कर भी अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकूँगी।

्निरीक्षण के दौरान एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा और जनपद पंचायत रीठी के सीईओ चन्दूलाल पनिका तथा ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य गणमान्यजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button