Blogमध्यप्रदेश

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़​ डिंडौरी में सिकल सेल दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे जहां कार्यक्रम में छोटी बच्चियों ने परंपरागत नृत्य किया प्रस्तुत, आदिवासी डांस देखकर सीएम मोहन यादव के साथ जमकर थिरके उपराष्ट्रपति धनखड़

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरलता से प्रभावी बात करने वाले और कम समय में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। हर स्थान किसी न किसी के लिए शुभ होता है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए इस जिले का प्रभारी होना इतना शुभ पड़ा कि वे पूरे प्रदेश के प्रभारी बन गए।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर विशेष ध्यान दिया। उन्होंने सिकल सेल उन्मूलन और ट्राइबल के विकास पर अपना फोकस किया। उपराष्ट्रपति ने आशा जताई कि जल्द ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा और मध्यप्रदेश का देश की आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान होगा।

कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आदिवासी अंचलों ने कभी भी गुलामी को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने रानी दुर्गावती व रानी अवंतीबाई की वीरता का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया।

Related Articles

Back to top button