मध्यप्रदेशराजनीति

सीएम मोहन यादव ने ली राहुल गांधी का दौरा रद्द होने पर चुटकी, बोले ‘शहजादे ने आने की घोषणा की थी, पहले ही पंचर हो गए….आए ही नहीं’, कांग्रेस बचेगी टैंपो लायक

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सतना- बिल्ली के भाग्य से छीका नहीं टूटता है। कांग्रेस में दम नहीं कि जो कह सके, अबकी बार 400 पार। ये भाजपा के बब्बर शेरों की उद्घोषणा है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने दावा किया कि प्रदेश में जो मोदीमय माहौल बना है, प्रदेश की सभी 29 सीट भाजपा जीतने जा रही है। कांग्रेस के लोग भाजपा में आकर राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। टीकमगढ़ में डॉ. वीरेंद्र कुमार के जीत के बाद मंत्री बनने का भी दावा किया।

सनातन धर्म का अपमान किया

सीएम ने रीवा के सेमरिया में कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 52 सीटर बस लायक सीटें जीतीं। इस बार ये टैम्पो लायक ही बचेंगे। जिस तरह कांग्रेस ने सनातन धर्म का अपमान किया है, उससे पतन शुरू हुआ। कांग्रेस में लीडरशिप और सोच का अभाव है। कांग्रेस ने एक ऐसी बस खड़ी कर दी है, जिसमें डीजल तो है लेकिन स्टार्ट नहीं हो रही है। सीएम ने कहा कि कांग्रेसी अब तो दूरदर्शन के लोगो में भगवा रंग होने से सवाल उठा रहे हैं।

सीएम ने राहुल पर चुटकी ली

सतना के रामनगर में राहुल का सतना दौरा निरस्त होने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पीएम की लहर चल रही है। कांग्रेस के शहजादे ने आने की घोषणा की थी, पर पहले ही पंचर हो गए। आज आए ही नहीं। सीएम ने कहा कि बदले दौर की फिजाएं बता रहीं हैं कि मौसम कहां जा रहा है।

कांग्रेस की सरकारों ने दंगे कराए

मुख्ययमंत्री यादव ने कहा कि राममंदिर के लिए हिंदू-मुसलमानों के दंगे कांग्रेस की सरकारों ने कराए। वोट के लिए लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे। कोर्ट के फैसले के बाद किसी मुस्लिम ने नहीं कहा कि अयोध्या में राममंदिर नहीं बनना चाहिए, लेकिन कांग्रेसी चिल्लाते रहे। लोकार्पण का आमंत्रण-पत्र भी ठुकरा दिया। भगवान राम ने विंध्य में 11 वर्ष गुजारे, सरकार इन स्थलों का गौरव बढ़ाएगी।

Related Articles

Back to top button