उमरिया पान ढीमरखेड़ा रोड पर युवक हुआ पिकअप वाहन के हादसे का शिकार गंभीर हालत में पुलिस वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान ढीमरखेड़ा रोड पर युवक हुआ पिकअप वाहन के हादसे का शिकार गंभीर हालत में पुलिस वाहन से पहुंचाया गया अस्पताल
कलयुग की कलम उमरिया पान-रविवार सुबह 8:30 पर उमरिया पान की ओर से जा रहा पिकअप वाहन क्रमांक एम.पी. 21.G.2594 का चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए घुघरी निवासी कृष्ण कुमार पिता इंदल लोधी उम्र लगभग 18 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।


जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार शादी विवाह में लहंगा चुनरी का ऑर्डर लेकर पहुंचाने का काम करता है अपना आर्डर का समान मोटरसाइकिल एम.पी. 21.MO.9641 लेकर बम्हनी गांव में देने आया था जो की लौटते वक्त महावीर मंदिर के आगे उमरिया पान की ओर से आ रही पिकअप वाहन के हादसे का शिकार हो गया। टक्कर लगते ही बेहोश हो गया तुरंत ही राहगीरों ने जाकर देखा तो लहू लुहान अवस्था में घायल पड़ा हुआ था सर हाथ पैर में चोट थी। जिसकी सूचना उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी को दी गई थाना प्रभारी द्वारा तुरंत ही तत्परता दिखाते हुए पुलिस वाहन भेज कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचा कर पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए थाना परिसर में खड़ा कराया।




