कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जर्जर भवनो में स्कूलों का संचालन न कराए जाने के दिए निर्देश वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि का संचालन ईपीएस माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द में किया जाएगा
कलयुग की कलम से राकेश यादव
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जर्जर भवनो में स्कूलों का संचालन न कराए जाने के दिए निर्देश वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि का संचालन ईपीएस माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द में किया जाएगा
कलयुग की कलम कटनी – शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि स्कूल भवन की छत से अत्यधिक वर्षा की वजह से पानी का रिसाव होने और दीवार ढहनें के कारण आगामी वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस स्कूल के छात्रों की कक्षाओं का संचालन ईपीएस माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द में संचलित किया जाएगा।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के.के.डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार जर्जर भवनों में स्कूलों का संचालन न कराये जाने के निर्देश के पालन मे प्रधानाध्यापक शासकीय प्राथमिक शाला तपोभूमि जन शिक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदुआ को जर्जर स्कूल भवन होने की वजह से इस भवन में छात्रों की कक्षाएं नही लगाने के निर्देश दिए गए है। श्री डेहरिया ने आगामी वैकल्पिक व्यवस्था होने तक नजदीकी शाला ईपीएस माध्यमिक शाला कैलवारा खुर्द मे छात्रों की कक्षाएं संचालित करने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए है। ताकि बच्चों की पढ़ाई कार्य बाधित न हो। छात्रों को लाने ले जाने की जिम्मेदारी जिला परियोजना समन्वयक शाला में पदस्थ शिक्षक एवं भृत्य व रसोईया को सौपी गई है 
 
				 
					
 
					
 
						


